पिथौरागढ़ उपचुनाव में भाजपा की चंद्रा पंत विजयी रही

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत 3343 मतों से विजयी। चंद्रा पंत को 24967 मत व कांग्रेस की अंजू लुठीं को 21624 मत मिले। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 806 मतों पर संतोष करना पड़ा। इस उपचुनाव में क्षेत्र की जनता ने नोटा में 808 मत डाले। इस जीत पर भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाने में लग गये हैं। इधर इस जीत पर भाजपाइयों ने बोलते हुए कहा कि पिथौरागढ़ क्षेत्र की जनता ने स्व.प्रकाश पंत जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें -   अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी

ज्ञात हो कि इस उपचुनाव में 47.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। यह सीट उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई थी। भाजपा ने उनकी पत्नी चंद्रा पंत पर दांव खेला है। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से अंजू लुंठी को अपना प्रत्याशी बनाया है। दोनों ही उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके बीच सीधा मुकाबला है। मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में चल रही है। इसके के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं। शुरूआती दौर में कांग्रेस प्रत्याशी इस सीट पर कड़ा मुकाबला दे रही थीं, लेकिन बाद में जीत का फासला लगातार बढ़ रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440