दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत, AAP को महज़ 22 सीटें, केजरीवाल-सिसोदिया समेत कई दिग्गज हारे

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 48 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इस करारी हार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया समेत AAP के कई दिग्गज प्रत्याशी चुनाव हार गए।

AAP के हारने वाले प्रमुख नेताओं में अवध ओझा, सौरभ भारद्वाज, ब्रह्म सिंह तंवर, मनोज कुमार त्यागी, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक, जितेंद्र शंटी और सतेंद्र जैन जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, बीजेपी के भी कुछ बड़े उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके, जिनमें अनिल कुमार वशिष्ठ (बाबरपुर), सतीश जैन (चांदनी चौक), रमेश बिधूड़ी (कालकाजी), दुष्यंत गौतम (करोल बाग) और राजकुमार आनंद (पटेल नगर) प्रमुख हैं।

पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
बीजेपी की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,
“दिल्ली के सभी भाई-बहनों का आभार, जिन्होंने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया। हम दिल्ली के चौतरफा विकास और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारी गारंटी है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए बधाई।”

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़ में भाई ने भाई की हत्या की, गांव में मची सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

AAP की हार पर बोले अरविंद केजरीवाल
AAP की हार स्वीकार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,
“हम जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे अपने सभी वादे पूरे करेंगे। हम एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे।”

मनीष सिसोदिया ने मानी हार
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से अपनी हार स्वीकारते हुए कहा,
“हमने पूरी मेहनत की, जनता ने समर्थन भी दिया, लेकिन मैं 600 वोटों से हार गया। बीजेपी की सरकार बनी है तो उन्हें अब दिल्ली के लिए काम करना होगा।”

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस प्रतिष्ठित स्कूल में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से कक्षा सात के छात्र की मौत

कुमार विश्वास का बड़ा बयान
AAP के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा,
“दिल्ली अब उस व्यक्ति से मुक्त हो चुकी है जिसने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। यह न्याय का दिन है।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बार राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत दे रहे हैं। अब देखना होगा कि बीजेपी अपनी जीत के बाद दिल्ली के विकास के लिए क्या कदम उठाती है और आम आदमी पार्टी इस हार के बाद कैसे वापसी की रणनीति बनाती है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440