हल्द्वानी जेल में होगी दुग्ध संघ की बोर्ड की बोर्ड बैठक, इन संगइन आरोपों में जेल में बंद हैं अध्यक्ष

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी जेल में बंद पूर्व बीजेपी नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को पॉक्सो कोर्ट से जेल में ही दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक आयोजित करने की अनुमति मिली है। यह बैठक 5 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

मुकेश बोरा पर एक महिला से दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप हैं। इन आरोपों के चलते उन्हें पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर हल्द्वानी जेल भेजा गया था।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

कोर्ट का आदेश और बैठक की वजह
मुकेश बोरा के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि दुग्ध संघ के संचालन के लिए हर छह महीने में बोर्ड बैठक अनिवार्य है। जेल से बाहर बैठक कराना संभव नहीं था, इसलिए जेल में ही बैठक कराने की अनुमति मांगी गई। कोर्ट ने पुलिस से सुरक्षा संबंधित रिपोर्ट मंगवाई और विशेष न्यायाधीश ने 27 जनवरी को बैठक के एजेंडा को मंजूरी दी।

बैठक की व्यवस्था
-बैठक में दुग्ध संघ के 11 सदस्य, सदस्य सचिव और लिपिक को शामिल होने की अनुमति दी गई है।
-बैठक का खर्च नैनीताल दुग्ध संघ वहन करेगा।
-सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं मुकेश बोरा
मुकेश बोरा पर महिला और उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप हैं। इन आरोपों के तहत पुलिस ने उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440