समाचार सच, हल्द्वानी । व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य संगठनों से जुड़े व्यापारी अमरजीत चढ्डा ने देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों एवं डॉ० जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला के द्वारा हल्द्वानी शहर किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।
ज्ञात हो कि अमरजीत सिंह चड्डा 1995 में व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष रहे, 2002 में देवभूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री तथा 2018 देव भूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष एवं गुरुद्वारा श्री हरिकिशन देव जी रामपुर रोड़ हल्द्वानी के भी अध्यक्ष रहे। वहीं कांग्रेस सरकार में समाज कल्याण विभाग के सदस्य भी रहे। उन्होंने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अपने दलबल के साथ ग्रहण की। पार्टी की सदस्यता विधायक प्रत्याशी डॉ० जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने माल्यार्पण व पटका पहनाकर उनको भारतीय जनता पाटी की सदस्यता ग्रहण करवायी। अमरजीत सिंह चड्डा ने सदस्यता ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में हल्द्वानी शहर में विकास की गंगा बह रही है जिसका श्रेय डॉ जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला के प्रयासों से एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के सहयोग से विकास कार्य गतिमान है। विकास कार्य अवरूद्ध न हो इसके लिए हमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ० जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला को विजय बनाना होगा। उन्होंने व्यापारी समाज से भारतीय जनता पार्टी के विधयक प्रत्याशी डॉ० जोगेन्दर पाल सिह रौतेला के पक्ष में मतदान करने की अपील करी। उनका कहना था कि हम सब उन्हें विजय बनाने के लिए दिन रात एक कर दंेगे। सदस्यता ग्रहण के कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, विधानसभा संयोजक तरुण बंसल, सह संयोजक हरिमोहन अरोरा, प्रताप बिष्ट, संजय दुम्का, नामित पार्षद मुकेश धींगड़ा (लवली), नीरज बिष्ट, हिमांशु मिश्रा उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440