Breaking News: हल्द्वानी में जजी कोर्ट के बाहर फायरिंग, युवक को सिर में गोली मारकर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर रविवार को फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें आपसी विवाद के बाद एक युवक को सिर में गोली मार दी गई। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की खबर मिलते ही घायल युवक के परिजन और समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच, दूसरे पक्ष के दो युवक अस्पताल के बाहर पहुंचे, जिन्हें गुस्साई भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। इस झड़प से अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया, जिसके चलते पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी का बेटा करेगा देश का नाम रोशन, वुशु खिलाड़ी रोहित यादव जॉर्जिया इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण रहा शांतिपूर्ण, 76% से अधिक मतदान

इस घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440