ब्रेकिंग न्यूज़ः हाईकोर्ट के आदेश पर नैनीताल में कांग्रेस समर्थित 10 जिला पंचायत सदस्य पुलिस सुरक्षा में मतदान के लिए पहुंचे

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बीच चल रहे विवाद के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने कड़ा कदम उठाया। कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस समर्थित 10 जिला पंचायत सदस्यों को कड़ी पुलिस सुरक्षा में मतदान स्थल पर लाया गया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट द्वारा गायब हुए सदस्यों को खोजने और मतदान प्रक्रिया को सुचारू करने के निर्देश के बाद की गई।

हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन और पुलिस को सख्ती से यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि सभी जिला पंचायत सदस्य सुरक्षित मतदान स्थल तक पहुंचें। इसके तहत, कांग्रेस के 10 समर्थक सदस्यों को पुलिस सुरक्षा में मतदान के लिए लाया गया। इस दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा और मतदान स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया।

हालांकि, अभी भी कुछ सदस्यों के गायब होने की खबरें चर्चा में हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। कोर्ट ने इस मामले में पारदर्शी जांच और गायब सदस्यों को जल्द से जल्द खोजने के लिए पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। नैनीताल में तनावपूर्ण माहौल के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है, और सभी की नजरें हाईकोर्ट के अगले आदेश और पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440