उत्तराखण्ड में रिश्वतखोरी का पर्दाफाशः मंडी सचिव 1.20 लाख की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस का बड़ा एक्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, काशीपुर। उधम सिंह नगर जनपद की औद्योगिक नगरी काशीपुर से मंडी समिति में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। मंडी में तैनात प्रभारी सचिव को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी दो फाइलों के लाइसेंस जारी करने के एवज में 1.20 लाख रुपए की घूस मांग रहा था।

Ad Ad

हल्द्वानी से पहुंची सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। विजिलेंस की जांच में यह सामने आया कि मंडी सचिव प्रति लाइसेंस 60,000 रुपए की अवैध मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को टीम ने मंडी परिसर में दबिश दी और आरोपी को तय रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -   गैरसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, संसदीय कार्य मंत्री को लेकर चर्चाएं तेज

गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   नहाने गए दो दोस्त लौटे अर्थी पर, गौला नदी में डूबने से किशोरों की मौत… गांव में पसरा मातम

इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ष्भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंसष् की नीति पर काम कर रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उत्तराखंड में पारदर्शी और जवाबदेह शासन व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440