कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, 13 वर्षीय बच्चा गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, कुरू़क्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद कस्बे में यारा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शनिवार रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना में गंभीर रूप से घायल 13 वर्षीय बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

सुबह हुआ घटनाक्रम का खुलासा
रविवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर जब दरवाजा खोला गया, तो घर के अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए।

घर के मुखिया नैब सिंह और उनकी पत्नी मृत अवस्था में मिले। वहीं, उनके तीन बच्चे खून से लथपथ पड़े थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और तीनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम
घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया। थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि घर के अंदर गला रेतकर हत्या की गई है। परिवार के पास किसी से दुश्मनी होने की जानकारी नहीं मिली है।

परिवार के रिश्तेदारों ने दी जानकारी
मृतक के चचेरे भाई मांगेराम ने बताया कि नैब सिंह और उनकी पत्नी की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई। तीनों बच्चे गंभीर अवस्था में मिले, जिनमें से दो की अस्पताल में मौत हो गई। फिलहाल, 13 वर्षीय केशव का इलाज जारी है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने दी हरिद्वार को सौगात, किया 54 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

जांच जारी, सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी
पुलिस ने बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन उनका पासवर्ड किसी को मालूम नहीं है। पासवर्ड मिलने के बाद फुटेज की जांच की जाएगी। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।

पीड़ित परिवार की स्थिति और आगे की कार्रवाई
मृतक नैब सिंह शाहाबाद कोर्ट में प्यादे के रूप में कार्यरत थे। उनका और उनके परिवार का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। फिलहाल पुलिस हत्या के कारण और दोषियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य मिलने के बाद ही हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट हो पाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440