नहाने गए बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र की डूबने से मौत, परिजनो में कोहराम मचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र के तुलाज इंस्टीट्यूट में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र की दोस्तों के साथ नहाने जाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस प्राथमिक दृष्टया में डूबने से मौत होना मान रही है। थाना प्रेमनगर एसओ दीपक रावत ने बताया कि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से मृतक हिमांशु पुत्र जयपाल सिंह निवासी सेदनकला मुजफ्फरनगर, उम्र 17 वर्ष का डेथ मेमो प्राप्त हुआ। शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया है। मृत्यु के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो मृतक तुलाज इंस्टीट्यूट का बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र था। जो कल शाम अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे नहाने गया था। जिस दौरान पानी में डूबने से बेहोश हो गया, जिसे उसके साथियों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से ग्राफिक एरा हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा हिमांशु को मृत घोषित किया गया। प्रथम दृष्टया हिमांशु की मृत्यु नहाते समय डूबने के कारण होना प्रकाश में आया है। उक्त संबंध में अग्रिम तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इधर सूचना मिलने से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440