हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भीषण अग्निकांड, परिवार का आशियाना जलकर राख

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मंगलवार को बनभूलपुरा के इंदिरा नगर, बड़ी सड़क पर एक दिल दहलाने वाला अग्निकांड हुआ, जिसमें शमीम अहमद के परिवार का पूरा घर जलकर खाक हो गया। यह घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई। उस वक्त शमीम अहमद मजदूरी के लिए घर से बाहर थे, और उनकी मां भी काम पर गई थीं।

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देख ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया था। मोहल्ले वालों ने बाल्टियों और मटकों से आग बुझाने का प्रयास किया, मगर कपड़े, बिस्तर, डबल बेड, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था। इस हादसे में करीब एक से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -   राष्ट्रीय एकता दिवस पर हल्द्वानी में निकलेगी भव्य पदयात्रा- शहर गूंजेगा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से!

घटना की सूचना पर पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया। फायर ब्रिगेड, पुलिस और तहसील प्रशासन को तुरंत सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भवन स्वामी ने विधायक सुमित हृदेश को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में होगा उत्तराखंड की रजत जयंती का भव्य जलवा, पहुंचे मंत्री गणेश जोशी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम धामी भी हो सकते हैं शामिल

मोहल्ले के लोगों ने भी बड़ी संख्या में एकजुट होकर आग बुझाने में मदद की। पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने जिला और नगर प्रशासन से मांग की है कि इस गरीब परिवार को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे अपने जीवन को फिर से शुरू कर सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440