शॉर्ट सर्किट से 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। शॉर्ट सर्किट के चलते बिन्दुखत्ता के टेंट चौराहा शास्त्रीनगर में ग्रामीणों की 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आसपास के ग्रामीणों द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

बुधवार की दोपहर को बिन्दुखत्ता के शास्त्रीनगर स्थित टेंट चौराहा में शॉर्ट सर्किट के बाद निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान चल रही हवा के चलते ग्रामीणों को आप को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक किसान हरक सिंह, हीरा सिंह, व रणजीत सिंह गैंडा की करीब 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा मोटाहल्दू के जयपुर बीसा में एक किसान की एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। अग्निकांड में किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग व शासन प्रशासन से उन नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440