पौड़ी में बस दुर्घटनाः 4 की मौत, 15 से अधिक घायल; मुख्यमंत्री ने जताया शोक

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के पौड़ी में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पौड़ी से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर एक प्राइवेट बस (संख्या UK12PB0177) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा सत्याखाल के पास हुआ, जहां बस पौड़ी से देहलचौरी की ओर जा रही थी।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

दुर्घटना के कारण बस के परखच्चे उड़ गए और यह एक पेड़ से टकराकर रुक गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है ताकि सभी प्रभावितों को मदद पहुंचाई जा सके।

यह भी पढ़ें -   अगर आप भी खड़े-खड़े ही पानी पीते हैं तो तुरंत इस आदत को छोड़ दें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता और राहत कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित किए जाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440