व्यापारी महिलाओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन, जोशीमठ भूधसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी के नेतृत्व में दर्जनों महिला व्यापारियों ने प्रदेश के सीएम को ज्ञापन भेजकर जोशीमठ भूधसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने की मांग की। साथ ही इस आपदा से प्रभावितों का विस्थापन किये जाने की मांग भी उठाई

मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से सीएम को भेजे गये ज्ञापन में जोशीमठ में हो रहे भूधसाव से प्रभावितों को यथाशीघ्र अस्थाई विस्थापन करने तथा विस्थापितों के लिए पुनर्वास की ठोस योजना बनाये जाने के साथ-साथ जोशीमठ भूधसाव से होने वाली आपदा को राष्ट्रीय आपदा मानते हुए बेघर परिवारों के लिए एक नया शहर बसा कर विस्थापितों को राहत प्रदान किये जाने आदि मांगे की है। ज्ञापन में यह भी मांग की है कि जोशीमठ क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराकर सुनिश्चित कर लिया जाए कि भूधसाव रोका जा सकता है ? अन्यथा बद्रीनाथ धाम जाने के लिए वैकल्पिक एवं सुरक्षित मार्ग का सर्वे कराया जाए।

यह भी पढ़ें -   गौशाला में मिला युवक का जला हुआ शव, गांव में फैली सनसनी

ज्ञापन देने वालों में मंडल की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, जिला महामंत्री उर्वशी बोरा, उपाध्यक्ष विनीता शर्मा, मीडिया प्रभारी नीरू भल्ला, संगठन मंत्री मीना शर्मा, कार्यालय सचिव गीता बिष्ट उपस्थित रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440