
समाचार सच, हरिद्वार। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बृहस्पतिवार को प्रेमनगर आश्रम से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही, उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी को राज्य गठन के बाद से पहली बार प्रथम स्थान मिला है, जो हमारे लिये तथा देवभूमि उत्तराखण्ड के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस झांकी में जागेश्वर मन्दिर, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, योग तथा वनों का समावेश किया गया है। यह झांकी 18 मई, 2023 तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों में प्रदर्शित की जायेगी।
श्री महाराज ने आगे बताया कि उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘ आम जनता के सम्मुख प्रदर्शन किये जाने हेतु दिनांक 06, 07, 08 अप्रैल, 2023 को जनपद हरिद्वार के मुख्य स्थानों-हरिद्वार(शहर),लक्सर, खानपुर, नारसन, भगवानपुर, बहादराबाद, रूड़की मंे भ्रमण करेगी ताकि हर क्षेत्र के लोग इस उपलब्धि से वाकिब होते हुये उत्तराखण्ड की गौरवशाली संस्कृति व परम्परा पर गर्व करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। Cabinet Minister Maharaj flagged off Uttarakhand state’s tableau “Manaskhand”, will tour till 8 in Haridwar district






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440