समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। आपके सीने पर हो रही जलन के कई कारण हो सकते हैं। जैसे, रात को ठीक से ना सो पाना, अधिक टाइट कपड़े पहनना या ओवर इटिंग करना इत्यादि। यहां जानें इस समस्या से तुरंत राहत पाने के आसान और घरेलू तरीके…
सीने पर जलन होने की समस्या आमतौर पर तब होती है, जब आप ज्यादा मसालेदार और तला हुआ भोजन कर लेते हैं। इसके अतिरिक्त पेट में एसिड बनने की स्थिति में भी कई बार सीने की जलन का सामना करना पड़ता है। बाकी खान-पान में हुई जरा-सी लापरवाही तो सीने पर शोले भड़काने के लिए काफी होती ही है। आइए, अब उन घरेलू और आसान नुस्खों के बारे में जान लेते हैं, जो सीने की जलन को दूर करके तुरंत राहत देने का काम करते हैं…
गला फिट हो तो पिएं ऐसा दूध
- सीने पर हो रही जलन को शांत करने के लिए आप फ्रिज से निकालकर एक गिलास ठंडा दूध पी लीजिए। आपको मात्र 2 से 3 घूंट लेने के बाद ही राहत का अनुभव होगा। ध्यान रखें फ्रिज में रखा हुआ दूध उसी स्थिति में पिएं यदि आपका गला खराब नहीं हो।
-गला खराब होने की स्थिति में आप फ्रिज से इस दूध को निकालकर 15 से 20 मिनट के लिए सामान्य तापमान पर रख दीजिए और फिर इसके पी लीजिए। आपको तुरंत राहत मिलेगी।
खट्टी डकार से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे, दूर होगी गले में जलन की समस्या?
दूध की लस्सी पिएं
-दूध और पानी को बराबर मात्रा में लेकर इसमें बूरा मिला लें। अब इसे घूंट-घूंट करके आराम से पिएं। ध्यान रखें एक सांस में नहीं गटकना है बल्कि धीरे-धीरे पीना है। जब तक आपका लस्सी का गिलास खत्म होगा, सीने की जलन पूरी तरह शांत हो चुकी होगी।
सीने की जलन शांत करने के घरेलू तरीके
आंवला चूर्ण खाएं
-कच्चा आंवला, आंवला चूर्ण या आंवला कैंडी, जो भी आपके पास उपलब्ध हो आप उसका सेवन करके सीने की जलन को शांत कर सकते हैं। लेकिन सबसे बेहतर यही होगा कि आप आधा चम्मच आंवला चूर्ण लेकर इसे ताजे पानी के साथ खा लें। आपको चंद मिनटों में आराम मिल जाएगा।
केला खाएं
-सीने की जलन को शांत करने में केला एक बहुत गुणकारी फल है। जब भी आप सीने की जलन से परेशान हों और आपको केला मिल जाए तो बिना समय गंवाए केले का सेवन करें। सीने की जलन शांत होगी और आप ठंडक का अहसास करेंगे।
ताजा पानी पिएं
-सीने की जलन को शांत करने के लिए आप एक गिलास ताजा पानी लेकर उसमें दो चुटकी काला नमक और 1 चम्मच बूरा या चीनी मिलाकर उसका सेवन करें। आपको तुरंत राहत मिलेगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


