केजरीवाल बोले- मोदी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे
समाचार सच, दिल्ली। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की संभावनाएं अभी भी खत्म नहीं हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि वे नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराने के लिए कुछ भी करेंगे.


गौरतलब है कि पिछले दिनों दोनों पार्टियों ने गठबंधन की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा था कि वे अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरेंगे.
बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने फिर कांग्रेस के सामने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में गठबंधन की पेशकश रखी है.
सिसोदिया ने कहा था, मोदी और शाह की जोड़ी देश के लिए खतरनाक है. इसे रोकने के लिए आप सभी बीजेपी विरोधी संगठनों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है. अभी भी वक्त है अगर कांग्रेस चाहे तो मोदी और शाह की जोड़ी को 18 सीटों पर हराया जा सकता है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440