समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर बड़ा हादसा बनने का कारण बनी। देर रात हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर हुए भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय फ्लाईओवर पर मरम्मत का कार्य चल रहा था और मजदूरों के पास रखा जनरेटर सड़क के किनारे रखा हुआ था। तभी देहरादून से हरिद्वार की ओर आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार जनरेटर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर ही 20 वर्षीय कार चालक अर्पित सैनी की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर भी इसकी चपेट में आ गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर राजू राय ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य मजदूरों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
गुरुवार दोपहर एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान तीसरे मजदूर अजब सिंह (पश्चिम बंगाल) की भी मौत हो गई। हादसे के समय अर्पित के साथ उसका दोस्त रहमान भी कार में था, जो गंभीर रूप से घायल है और जौलीग्रांट अस्पताल में उपचाराधीन है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अर्पित और रहमान किसी पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मृतकों और मजदूरों के परिवारों में शोक छा गया है। पुलिस एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा मामले की जांच जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

