एमबीपीजी में हंगामा करने वाले तीन छात्र नेताओं के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश के दौरान हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने तीन छात्र नेताओं के खिलाफ तोड़फोड़, प्रवेश प्रक्रिया में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि बीती 28 नवम्बर को एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर हंगामा हुआ था। स्थिति काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इधर इस मामले में अब कॉलेज प्रबंधन की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। जिसमें प्रवेश प्रभारी शिव नारायण सिद्घ ने कहा है कि छात्रों ने कॉलेज में हंगामा किया। साथ ही तोड़फोड़ की गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड की गढ़वाल सीट से कांग्रेस के गोदियाल ने किया नामांकन, कहा-पहाड़ के व्यक्तियों की लड़ाई के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं

इस मामले में निहित नेगी, मुकेश कुरौला व अभिषेक गोस्वामी के खिलाफ प्रवेश प्रक्रिया में बाधा डालने, फर्नीचर तोड़ने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बताया जाता है कि उक्त छात्र नेताओं के खिलाफ पहले से ही महाविद्यालय में अराजकता फैलाने का मुकदमा दर्ज है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440