उत्तराखण्ड में विवाहिता के साथ मारपीट और एसिड अटैक का मामला, हायर सेंटर रेफर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता के साथ मारपीट और एसिड डालने का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि विवाहिता के ससुराल पक्ष ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उस पर एसिड फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायके के लोग मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली आईजीआई एयपोर्ट में तैनात उत्तराखण्ड के एनएसजी कमांडो की गोली लगने से मौत, परिवार में शोक की लहर, 19 नवंबर को होनी थी शादी

जानकारी के अनुसार, बुग्गावाला थाना क्षेत्र निवासी युवती का निकाह दो साल पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुआ था। बताया गया है कि विवाहिता के पिता का निधन शादी से पहले हो गया था, जिसके चलते उसके भाई ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी का खर्च उठाया। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी पर लगातार दबाव बना रहा था और निकाह के बाद से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।

उनका कहना है कि स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि विवाहिता पर जानलेवा हमला किया गया। ससुराल पक्ष ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उस पर एसिड फेंक दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः वन विभाग पर फायरिंग मामले में दो और तस्कर गिरफ्तार, एक घायल तस्कर अस्पताल में भर्ती

भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने एसिड अटैक की बात से इनकार किया है, लेकिन सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला के शरीर पर जले हुए निशान पाए गए हैं, जो एसिड के कारण हुए प्रतीत होते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि पुलिस और चिकित्सकों के बयानों में अंतर बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440