घर में बने मंदिर से उड़ाई नगदी, पीतल की मूर्तियां व ताबें के बर्तन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में चोरों का आतंक दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। चोर पुलिस की रात्रि गश्त की भी पोल खोलते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस द्वारा कई मामलों का खुलासा भी कर रही है लेकिन चोरों में वर्दी का खौफ नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में चोरों ने एक और घर को निशाना बनाया। इनके द्वारा घर के मंदिर से तांबे के बर्तन, पीतल मूर्तियां व नगदी ले उड़े हैं। मामले में गृहस्वामिनी की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।

यह भी पढ़ें -   18 अपै्रल 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

जानकारी के अनुसार धानमिल सरस्वती विहार निवासी पुष्पा रावत द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह बीती 9 अप्रैल की रात को खाना खाने के बाद सो गयी। अगली सुबह जब वह उठी तो मंदिर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और वहां रखी पीतल की मूर्तियां, दीया, घन्टी, तांबे के बर्तन व पांच सौ रुपये की नगदी गायब थी। इस पर उन्हें यह समझते देर नही लगी कि मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया है। उनके द्वारा जब इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी तो पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि रात के समय प्रमोद उर्फ चीता को गली में घूमते देखे गया था वह नशेड़ी किस्म का है और चोरी-चकारी जैसी वारदातें भी करता रहता है। पीड़िता ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440