लालकुआं रेलवे स्टेशन पर CBI ने मारा छापा, वाणिज्य अधीक्षक को किया 7 हजार रूपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं। नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन में गुरूवार को हड़कंप मच गया। जब वहां सीबीआई की सात सदस्यीय टीम ने अचानक छापा मारा। एंटी करप्शन ब्रांच (सीबीआई) की टीम ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में सीबीआई की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मुकदमे की कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि बरेली निवासी व्यापारी ने 7 दिसंबर को विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी कि लालकुआं रेलवे स्टेशन से ट्रेन में माल बुकिंग के दौरान वाणिज्य अधीक्षक द्वारा अक्सर रिश्वत की मांग की जाती है। हावड़ा ट्रेन में माल बुकिंग की एवज में वाणिज्य अधीक्षक द्वारा 7 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी, जिस पर सीबीआई की टीम ने छापामारी करते हुए वाणिज्य अधीक्षक राजेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

शिकायतकर्ता ने सीबीआई को मेल पर लालकुआं रेलवे वाणिज्य अधीक्षक के खिलाफ रिश्वत मांगने की कंप्लेंट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी भेजी गयी थी। शिकायत के बाद दिल्ली और देहरादून की सीबीआई की टीम ने छापामारी करते हुए राजेंद्र सिंह तोमर को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की कार्रवाई देहरादून पुलिस उपाधीक्षक सीबीआई राजीव चंदोला के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। सीबीआई की टीम कई घंटों की पूछताछ के बाद आरोपी को अपने साथ में देहरादून ले गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440