सीबीएसई ने ये करके छात्र-छात्राओं को चौंकाया

खबर शेयर करें

-रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट किया घोषित

नई दिल्ली : CBSE 12th Result 2019,  सीबीएसई की तरफ से गुरुवार दोहपर जारी किया गया कक्षा 12 का रिजल्ट इस बार कुछ मायनों में और साल के मुकाबले अलग रहा. 12वीं का रिजल्ट जारी होने से पहले कहा जा रहा था कि बोर्ड की तरफ से मई के तीसरे हफ्ते में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा. लेकिन बोर्ड ने तय समय से पहले ही परिणाम घोषित कर छात्रों को चौंका दिया. इस बार के परीक्षा परिणाम में कुल 83.4 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. हर बार की तरह इस बार भी 88.70 प्रतिशत छात्राओं ने पास होकर अपना परचम लहरा दिया.

रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट घोषित किया
बोर्ड की चेयरमैन अनीता करवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इस बार रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया है. सीबीएसई ने गुरुवार को सभी रीजन का रिजल्ट एक साथ घोषित किया है. त्रिवेन्द्रम रीजन में 98.2 प्रतिशत छात्र, चेन्नई में 92.93 प्रतिशत और दिल्ली में 91.87 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. छात्र और उनके अभिभावक कक्षा 12 के रिजल्ट को  सीबीएसई  की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं.

पढ़िए 10 खास बातें
– इस बार सीबीएसई का रिजल्ट रिकॉर्ड 28 दिन में जारी किया गया.
– कक्षा 12 के रिजल्ट में कुल 83.4 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली.
– 88.70% लड़कियां और 79.4 % लड़के परीक्षा में पास हुए.
– ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.3 रहा.
– यूपी की हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉपर, दोनों को 499-499 अंक मिले.
– दूसरे नंबर पर 3 लडकियों ने मारी बाजी, 498 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर.
– तीसरे पायदान पर कुल 18 छात्र रहे. इनमें से 11 लडकियां और 7 लड़के हैं.
– त्रिवेन्द्रम रीजन में सबसे जयादा 98.2 % छात्र पास हुए.
– चेन्नई रीजन में 92.93 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली.
– दिल्ली रीजन में 91.87 प्रतिशत छात्र पास हुए.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
– रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
– अब यहां पर CBSE Classt 12th Result का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
– अब खुले वाले वेबपेज पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर ओके पर क्लिक करें.
– क्लिक करने पर रिजल्ट आपके सामने है. इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440