सादगी के साथ मनाया श्री हनुमान जयंती, मंदिरो में हुआ सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (नीरू भल्ला)। कोरोना संक्रमण काल के चलते संकट मोचन हनुमान जी का जन्मोत्सव सादगी के साथ धूमधाम से मनाया गया। नगर के श्री आंवलेश्वर महादेव मंदिर, श्रीकालू सिद्ध मंदिर, राजपुरा स्थित श्री हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

शहर के प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी की जयंती पर प्रातः 5 बजे हनुमान जी का चांदी के चोले व फूलों से श्रृंगार किया गया। इसके उपरांत 7 बजे से विश्व की शांति के लिए हवन-यज्ञ किया गया। जिसमें मन्दिर के महंत पण्डित विवेक शर्मा व पण्डित भास्कर जोशी, प्रशांत जोशी, गिरीश दुर्गापाल द्वारा आहुति दी गई। कोरोना संक्रमण काल के चलते आयोजन में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा। मंदिर से जुड़े लोग ही इस आयोजन में शामिल हो पाये। हवन यज्ञ के बाद 9 बजे से साईं परिवार टीम द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व मध्याह्न 12 हनुमान जी के जन्म महाआरती के साथ लड्डू, चूरमा, पंचामृत का विशेष प्रसाद वितरित किया गया। महाआरती के दौरान सोशल मीडिया में लाईव प्रसारण से श्रद्धालुओं को हनुमान जी के दर्शन कराए गए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन से पूर्व व समाप्ति के बाद मंदिर परिसर को सेनिटाईज किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440