चैत्र पूर्णिमा 2024: हनुमान जयंती पर इन शुभ योग में आजमाएं ये उपाय, मिलेगी सफलता

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को श्रीराम के परम भक्त संकटमोचक हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस बार पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को है। ऐसे में इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी। बजरंगबली की जयंती पर पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को हर दोष, कष्ट, संकट और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी आज भी कलयुग में जीवित हैं। वे उन 7 चिरंजीवियों में से एक हैं, जिन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ है। ऐसे में बल, बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी की जयंती पर कुछ उपाय करने मात्र से ही आप उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इस दिन कई ऐसे शुभ योग भी बन रहे हैं, जिन्में पूजा अर्चना करने मात्र से ही जीवन में हर बाधा और समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

हनुमान जयंती पर बन रहे हैं ये शुभ योग

इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। इस बार वार से लेकर योग तक बेहद खास है। हनुमान जयंती पर मंगलवार का दिन होने के साथ ही वज्र योग और चित्रा नक्षत्र रहेगा। वहीं मंगल ग्रह भी अपनी मित्र राशि मीन में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इन सभी शुभ योगों में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करने पर व्यक्ति को सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। अगर आप भी जीवन में किसी भी तरह की समस्याओं से परेशान हैं तो हनुमान जयंती पर ये उपाय आजमा सकते हैं। इससे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ आर्थिक तंगी, भय, शत्रु और संकट नष्ट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   2 लाख का इनामी कुख्यात उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

ये हैं हनुमान जयंती के उपाय
-आर्थिक तंगी या करियर में सफलता न मिलने से परेशान हैं तो हनुमान जयंती पर आसपास के मंदिर या फिर घर पर ही पूजा के स्थान पर तेल का दीपक जलाएं। इसमें दो लौंग डाल दें। इसके बाद अपनी समस्या मन ही मन भगवान को बताएं। इससे आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी।

-अगर आप भय या शत्रुओं से परेशान हैं तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में जाकर मीठे पान का बीड़ा और सिंदूर हनुमान जी को अर्पित कर दें। साथ ही कम से कम 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

यह भी पढ़ें -   ८ सितम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

-अगर आप कानूनी मामलों में फंसे हैं या कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है तो हनुमान जयंती के दिन लाल चोला हनुमान जी को अर्पित कर दें। इससे हर काम में सफलता मिलेगी।

-अगर शनि दोष या फिर शनि की ढैय्या या साढ़े साती के प्रकोप से परेशान हैं। या फिर मंगल दोष है तो हनुमान जयंती के दिन कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होगा। शनि से लेकर मंगल दोष प्रभाव कम हो जाएगा।

-अगर अपनी कोई इच्छा की पूर्ति चाहते हैं तो हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण का पाठ करें। इसके बाद दीपक जलाकर भगवान को भोग लगाएं। मनोकामना जल्द पूर्ण हो जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440