समाचार सच, चंपावत। उत्तराखंड के टनकपुर में हर साल होली पर्व के अगले दिन से शुरू होने वाला प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला ( PURNAGIRI FAIR IN CHAMPAWAT) इस बार 15 मार्च से शुरू होगा और 15 जून तक तीन महीने चलेगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने टनकपुर पहुंचकर तहसील सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
तीन महीने तक चलेगा मेला
बैठक में जिलाधिकारी ने मेले की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पूर्णागिरि मेला की तीन महीने की सरकारी अवधि के दौरान सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए वाहन पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य सेवा और परिवहन व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विभागों के लिए दिए गए विशेष निर्देश
स्वास्थ्य विभाग को पूर्णागिरि में चिकित्सकों और एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए।
टैक्सी संचालन, पुलिस फोर्स की तैनाती, बसों का संचालन और दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने के आदेश दिए गए।
सीसीटीवी कैमरे लगाने और विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
पूर्णागिरि मेला श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर है और इस बार प्रशासन मेले की व्यवस्थाओं को लेकर पहले से तैयार है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मेला दर्शन कर सकें।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440