समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया है। रिजल्ट में कोई पास तो कोई फेल हुआ है, या फिर बहुत सारे ऐसे भी छात्र होते हैं जिनके नम्बर कम आते हैं। ये वो हालात होते हैं जब आप न तो अच्छे नम्बर से पास होने वाले छात्रों की जमात में होते हैं और न ही फेल होने वालों की भीड़ में।
लेकिन आपके लिए एक राहत वाली खबर है। बिना साल गवांए आप फेल विषयों में पास हो सकते हैं। जिस विषय में कम नम्बर आए हैं उसमे अच्छे नम्बर ला सकते हैं। वो भी रिजल्ट आने के दो से तीन महीने के अंदर। इसके लिये आपको राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) जरिए परीक्षा देनी होगी।
एनआईओएस मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़ी हुई संस्था है। शर्त ये है कि जब आपका रिजल्ट आ जाए तो 30 दिन के अंदर-अंदर आपको एनआईओएस की बेवसाइड पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। हालांकि हर शहर में कुछ कोचिंग सेंटर एनआईओएस के फॉर्म भरवाने का दावा करते हैं।
इतना ही नहीं अगर प्रतिशत के आधार पर आपके नम्बर ठीक नहीं आए हैं तो आप अपने मुताबिक दो-तीन विषयों की परीक्षा देकर टोटल नम्बरों में भी सुधार कर सकते हैं। लेकिन हर हाल में छात्र को कम से कम तीन विषयों की परीक्षा देनी होगी।
इसके साथ ही नौवीं और ग्यारहवीं के भी ऐसे फेल छात्रों के लिए मौका उपलब्ध कराया गया है, जिन्हें अभी दो बार फेल होने के बाद स्कूल से बाहर कर दिया जाता है। ऐसे में वह एनआईओएस की मदद से अपनी गलती सुधार सकते है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440