कार से की जा रही थी चरस की तस्करी, महिला समेत दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच चम्पावत़। लोहाघाट पुलिस को चैकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चरस तस्करी मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की कार से करीब 1 किलो 240 ग्राम अवैध चर बरामद हुई है।

चैकिंग अभियान के दौरान मरोड़ाखान लोहाघाट से 500 मीटर पहले पुलिस ने वाहन संख्या यूके 05 सी 6991 स्विफ्ट डिजायर कार को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान कार से 1 किलो 240 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। इस पर कार सवार तस्करों पुष्कर सिंह रावल पुत्र गुमान सिंह रावल निवासी ग्राम बौतड़ी, कमला जुकरिया पत्नी गिरीश चन्द जुकरिया निवासी ग्राम गूठ गरसाड़ी कोतवाली चम्पावत जनपद चम्पावत को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ लोहाघाट थाने में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -   ससुर ने बहू पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप, केस दर्ज कर पुलिस कर रही जांच

सफलता प्राप्त करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष लोहाघाट सुरेंद्र सिह कोरंगा थानाध्यक्ष लोहाघाट, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह बोहरा, अपर उनि धर्मेन्द्र प्रसाद थाना लोहाघाट महेन्द्र डंगवाल, प्रकाश राणा, अशोक वर्मा, रेनू पोखरिया थाना लोहाघाट शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440