चेकिंग के दौरान रानीपोखरी पुलिस ने बरामद की तीन लाख की अवैध धनराशि

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं थाना रानीपोखरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से तीन लाख रुपए बरामद किये गये हैं।
जनपद देहरादून पुलिस और प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष् मे अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग एक व्यक्ति के कब्जे से तीन लाख रुपए बरामद किये गये हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध धन के इस्तेमाल की रोकथाम के लिये चुनाव आयोग द्वारा आदेश निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी देहरादून एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्टेटिक सर्विलांस एवं संबंधित थाना पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत एसएसटी टीम 3 और रानीपोखरी पुलिस द्वारा वीरपुर मोड़ पर आज सुबह समय 5 बजे चेकिंग के दौरान वाहन स्कॉर्पियो संख्या यूके 12 एफ 2463 को रोका गया, वाहन की तलाशी लेने पर तीन लाख रुपए बरामद हुए पूछताछ पर वाहन चालक द्वारा बरामद रुपयों के संबंध मे स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, जिस पर वाहन चालक पुष्पेंद्र पवार निवासी श्रीनगर गढ़वाल को बताया गया की चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार उनके द्वारा इतनी अधिक धनराशि का परिवहन बिना बैध दस्तावेज एवं बिना कारण के किया जा रहा है, जिससे आशंका है कि इसका दुरुपयोग विधानसभा चुनाव में कर सकते हैं इसलिए उनकी धनराशि जब्त की जा रहीं है। पुलिस टीम ने उन्हे यह भी बताया की वे इस संबंध में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर 23 डोईवाला के कार्यालय में अपील कर सकते हैं। पुलिस टीम ने बरामद रुपयों को मौके पर ही जब्त कर सील सर्वे मोहर कर सेंट्रल ट्रेजरी में दाखिल किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440