समाचार सच, गैरसैंण। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चमोली जिले के विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चमोली को एक स्वच्छ और आदर्श जिले के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ, हेमकुंड, गोपीनाथ जैसे प्रमुख देवस्थलों और देश के प्रथम गांव माणा की स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने चमोली जिले से बहने वाली नदियों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए और कहा कि नदियों में गंदगी या अपशिष्ट पदार्थों का प्रवाह रोकने के लिए कूड़े-करकट और नालों का ट्रीटमेंट किया जाए। सीएम ने सरकारी गेस्ट हाउसों में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही, ताकि बाहरी पर्यटकों को राज्य से एक अच्छा संदेश मिले।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम रही है और उनकी शक्ति व ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति दी जा रही है। साथ ही, सीएम धामी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त और सुरक्षित बनाने के निर्देश निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग को वाहनों की नियमित जांच करने और अनफिट वाहनों को चलन से बाहर करने के आदेश दिए।
गैरसैंण में राज्य स्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यशाला में मिले सुझावों पर गंभीरता से अमल किया जाएगा। सरकार ने 2025 तक 1.5 लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है, और अब तक एक लाख से अधिक महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर लखपति बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्गों पर महिला समूहों के आउटलेट खोलने और दिल्ली में ष्हाउस ऑफ हिमालयाजष् के तहत उत्पादों को उपलब्ध कराने की योजना का भी उल्लेख किया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440