मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, विकास योजनाओं पर चर्चा

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया और राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए उनके नेतृत्व और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री की प्रमुख मांगें और अनुरोधः
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजनाः

परियोजना के प्रथम चरण का कार्य तेजी से जारी।
टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना के सर्वे का कार्य पूर्ण।
परियोजना को स्वीकृति और पूर्ण वित्तीय व्यय केंद्र सरकार द्वारा वहन करने का अनुरोध।

ऋषिकेश रेलवे स्टेशनः
पुराने रेलवे स्टेशन को बंद कर सभी ट्रेनों का संचालन नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से करने का प्रस्ताव।
पुराने रेल ट्रैक का उपयोग सड़क निर्माण के लिए किए जाने का सुझाव, जिससे यातायात में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नवनिर्वाचित निकाय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तिथि तय...

जल जीवन मिशनः
जल जीवन मिशन में प्रगति की जानकारी दी।
केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द जारी करने का आग्रह।
हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोरः
शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए केंद्र से संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध।
भूतापीय ऊर्जा परियोजनाः
आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से प्रस्तावित एमओयू पर चर्चा।
तकनीकी और वित्तीय सहयोग प्रदान करने का अनुरोध।
कार्बन नेट जीरो लक्ष्य 2070 तक हासिल करने के लिए उत्तराखंड की भूमिका पर जोर।

सड़क विकास परियोजनाएंः
ऋषिकेश बायपास, हरिद्वार बायपास, देहरादून-मसूरी कनेक्टिविटी, देहरादून रिंग रोड, चंपावत बायपास, लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम बायपास के प्रस्तावों पर चर्चा।
मानसखंड प्रोजेक्ट की स्वीकृति का अनुरोध।
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का निमंत्रणः
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के सहयोग की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें -   विज़्डम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

प्रधानमंत्री से सहयोग की उम्मीदः
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं। उन्होंने राज्य के सीमित संसाधनों का जिक्र करते हुए केंद्र से विशेष सहयोग की अपील की।
राज्य के विकास की दिशा में बड़ा कदमः
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में संचालित सभी विकास कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग से तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। इस मुलाकात से राज्य को नई विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार का सहयोग मिलने की उम्मीद है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440