समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सूचना विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के आधिकारिक कैलेंडर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कैलेंडर की प्रस्तुति, विषयवस्तु और मुद्रण गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रकाशन राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से जनसामान्य तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कैलेंडर केवल तिथियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें उत्तराखण्ड की विकास गाथा, प्रशासनिक संकल्प और जनकल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। कैलेंडर में सम्मिलित विषयवस्तु राज्य सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी निर्णयों को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करती है, जो आम नागरिकों के लिए उपयोगी एवं प्रेरणास्पद है।
मुख्यमंत्री धामी ने सूचना विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग निरंतर सरकार और जनता के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम बना हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी सूचना विभाग नवीन तकनीकों और रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ जनहितकारी सूचनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करता रहेगा, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह, अपर सचिव सूचना बंशीधर तिवारी तथा उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



