गणेश महोत्सव में बच्चों ने दी विघ्न हर्ता तू मेरा विघ्न हार्ता का मनमोहक प्रस्तुति और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने दिखाया दमखम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के तीसरे दिन नटराज नृत्य कला केंद्र के बच्चों दी विघ्न हर्ता तू मेरा विघ्न हार्ता का मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं दूसरी ओर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपना प्रदर्शन दमखम दिखाया। कार्यक्रम की शुरूआत में संजय लोहनी शास्त्री जी के श्री मुख से धार्मिक प्रवचन दिया। प्रतियोगिता की सायोजिका श्रीमती सुषमा वार्ष्णेय ने बताया की इस प्रतियोगता मे 86 बच्चो ने प्रतिभाग लिया व सभी बच्चो को पुरस्कार भी प्रदान किये गऐ ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम तराना संगीत संस्थान के बच्चो द्वारा मंगलम गणेश व शंकरा शंकरा पर हृदय स्पर्श प्रस्तुति की गई उसी क्रम में कथक सागर शिवंद्रलय द्वारा मैती आंदोलन व मंथन स्कूल के बच्चो द्वारा रामायण गीत पर अद्भुत नृत्य किया गया लक्ष्मी शिशु मंदिर के बच्चो व श्रीमती सरोज खन्ना द्वारा योग संग नृत्य का अनोखा अकल्पनीय प्रस्तुति दी गई एल. जी.संगीत एकेडमी के बच्चो द्वारा देश भक्ति व डी, एंड डांस स्टूडियो द्वारा एक दंताय व तनिष्क बचखेती द्वारा राम सिया राम पर पी. एस.एन. स्कूल के बच्चो द्वारा अभिषेक मित्तल के निर्देशन में सुन्दर कार्यकम प्रस्तुत किया गया। आनंद एकेडमी के बच्चो द्वारा नमो शंकरा आदि योगी पर व व्हाइट हॉल स्कूल के बच्चो द्वारा कुमाऊनी सोलो व गणेश वंदना कर पंडाल में सभी लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया वैश्य महा सभा के अध्यक्ष आलोक शारदा जी व महामंत्री भवानी शंकर नीरज, देवेन्द्र केसरवानी द्वारा बच्चो को पुरस्कार प्रदान किया गया।
आज का मंच संचालन भुवनेश गुप्ता, दीपक अग्रवाल व सुरेश केसरवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर निशुल अग्रवाल, रमेश चन्द्र भ्राता, सुरेश वार्ष्णेय राजेश खंडेलवाल, हेमंत साहू, महेश साहू सागर गुप्ता, महिला अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, महामंत्री सुषमा वार्ष्णेय स्नेहलता गुप्ता, मंजू वार्ष्णेय, कमलेश साहू शिवपति साहू, मधु अग्रवाल शकुंतला वार्ष्णेय, युवा अध्यक्ष उमेश गुप्ता, महामंत्री रमेश केसरवानी, विंदेश जायसवाल, मनोज लहरिया, सुनील जायसवाल, नितिन केसरवानी, विपिन साहू, नितेश देवल बंटी गुप्ता, पवन गुप्ता अनेकों अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440