उत्तराखण्ड में चाइनीज मांझे का कहर, रेलवे जेई की गला कटने से मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चाइनीज मांझे के कारण एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुकुल इलाके में बाइक सवार व्यक्ति के गले में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उसका गला कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुलेख चंद (निवासी बेगमपुर, बहादराबाद) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सुलेख चंद पंजाब में रेलवे में बतौर जेई कार्यरत थे। सोमवार को वह अपनी पत्नी अरुणा देवी को एम्स ऋषिकेश से दिखाकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे गुरुकुल क्षेत्र में पहुंचे, अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद हरिद्वार नगर निगम की टीम ने सुलेख चंद को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाने पेट भी गुब्बारे की तरह फूल जाता है तो इन नुस्खों से गैस को भगाएं एक झटके मे

हरिद्वार कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नवनिर्वाचित निकाय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तिथि तय...

आपको बता दें कि हरिद्वार में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद चोरी-छिपे यह बाजार में बिक रहा है। बसंत पंचमी के दिन 35 लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हुए थे, जिनका जिला अस्पताल में इलाज हुआ था। अब इस खतरनाक मांझे की वजह से एक रेलवे अधिकारी की मौत ने प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440