नैनीताल में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में निकाला मौन जुलूस

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध मंगलवार को नैनीताल में नागरिक एकता मंच के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने विरोध में मार्च निकाला। मल्लीताल पंत पार्क से नैनीताल के लोगों ने माल रोड में मौन जुलूस निकाला। इसके बाद तल्लीताल पर राष्ट्रगान के साथ जुलूस को खत्म किया गया। इस दौरान लोगों ने देश के संविधान बचाने की अपील की है और सबने मिलकर इसकी कसम भी खाई। तल्लीताल में खत्म हुए जुलूस के बाद एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम पत्र सौंपा गया और कहा गया कि इस कानून को निरस्त किया जाए।

वरिष्ठ पत्रकार और राज्य आंदोलनकारी राजीव लोचन शाह ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देशहित में सीएए और एनआरसी का विरोध ज़रूरी है। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, युवा के लिए रोज़गार का संकट है और सरकार इस ओर कतई भी ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीजेपी सरकार इस तरह के कानून लाकर देश का सौहार्द खराब करने में लगी है।

यह भी पढ़ें -   ‘‘ऑपरेशन कालनेमि’’ के तहत नैनीताल पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस सहित कई दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440