समाचार सच, देहरादून। गुरु रविदास जयंती, यानी 12 फरवरी को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, सचिवालय और कोषागार को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों और शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा।
गुरु रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए हैं कि यह कार्यक्रम प्रभावशाली और सार्थक हो। इसके तहत राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और गुरु रविदास की मूर्तियों एवं पार्कों को विशेष रूप से सजाया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संत रविदास ने जीवनभर मानव सेवा को अपना लक्ष्य बनाया और समानता व एकता का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से मुक्त होकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने लोगों से संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने और समाज में व्याप्त बुराइयों एवं कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440















