उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही, 3 की मौत, 11 लापता

खबर शेयर करें

शनिवार रात मुनस्यारी और धापा में तेज बारिश और बादल फटने के कारण मची थी तबाही

समाचार सच, देहरादून/पिथौरागढ़। उत्तराखंड में हो रही बारिश पर्वतीय क्षेत्रों को भारी नुकसान पहुंचा रही है। रविवार को देर रात पिथौरागढ़ जिले के एक गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लापता हैं। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मदकोट में तीन लोग मारे गए और 11 अन्य पड़ोसी गांव से लापता हो गए। सूचना पर एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन टीम, एसडीएम, विधायक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। दोनों गावों में ग्रामीण खोज और बचाव कार्य मे जुटे हैं। ज्ञात हो कि विगत शनिवार की देर रात को मुनस्यारी और धापा में भी बारिश तथा बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला था।
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील के गैला टांगा में रविवार देर रात पौने दो बजे के आसपास बादल फटने से एक मकान मलबे में जमीदोज हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टांगा गांव में 11 लोग लापता हो गये हैं। ग्रामीणों द्वारा शव निकाले जाने के बाद मदकोट पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं। एनएसयूआई नेता विक्रम दानू के साथ ग्रामीण युवाओ ने मलबे से शव निकाले। ध्वस्त मकान के मलबे में दबकर मरे तीन लोगों में शेर सिंह, गीता देवी और ममता शामिल है जबकि हादसे में चार लोग डिगर सिंह, प्रियंका, ढीला, रुक्मिणी घायल हैं।
इधर पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट वीके जोगदंडे ने बताया है कि एक बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश होने के कारण रास्ता बहने से मार्ग बंद हो गया है। सड़क पर मलबा आने के कारण टनकपुर-तवाघाट हाईवे बन्द हो गया है। दुर्गम क्षेत्र और नेटवर्क न होने के कारण स्थिति की सही जानकारी नहीं मिला पा रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440