समाचार सच, देहरादून। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित मुख्यमंत्री आवास में जनपद चमोली के विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ पत्रकारों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और उनकी मांगों को सुनने के बाद गैरसैंण में पत्रकारों के लिए एक रेस्टहाउस बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने महानिदेशक सूचना को इस संबंध में तत्काल कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए और गैरसैंण को योग, ध्यान, और अध्यात्म के केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व हरिचन्द्र सेमवाल को गैरसैंण में मां भराड़ी देवी का भव्य मंदिर बनाने का निर्देश दिया और इसके लिए स्थानीय जनता तथा तीर्थ पुरोहितों से सुझाव लेने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गैरसैंण का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए वहां सालभर विभिन्न प्रशिक्षण, वर्कशॉप, और सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी जिम्मेदारी सचिव स्तर के अधिकारी को दी जाएगी। इस मौके पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, चमोली जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रावत, और वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट, रजपाल बिष्ट, दिनेश थपलियाल, और जगदीश पोखरियाल भी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440