चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सचिवालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात प्रबंधन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री ने ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान शुरू करने की घोषणा की और पंजीकरण प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही, यात्रा मार्गों पर हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट और घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था करने को कहा, जिससे यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके।

यात्रा मार्गों का चौड़ीकरण और हेलीकॉप्टर टिकटों की निगरानी
सीएम धामी ने यात्रा मार्गों के संकरे हिस्सों को चौड़ा करने और निर्माणाधीन सड़कों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि श्रद्धालुओं को यातायात प्रबंधन के कारण रुकना पड़े तो उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः 25 लाख हड़पने के लिए भांजे और मामा ने की रिटायर्ड कर्मी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

इसके अलावा, हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त नजर रखने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। यात्रा मार्गों पर शौचालयों की उचित व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाने की बात भी कही गई।

ड्रोन निगरानी और मौसम अपडेट सिस्टम होगा मजबूत
मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों पर ड्रोन निगरानी और मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, रियल टाइम मौसम अपडेट सिस्टम को मजबूत करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने की बात कही।

शीतकालीन पर्यटन और भविष्य की योजनाएं
मुख्यमंत्री ने राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने और इन्हें विकसित करने की बात कही। गंगोत्री और यमुनोत्री के मास्टर प्लान को जल्द अमल में लाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, 2026 में नंदा राजजात यात्रा और 2027 के कुंभ मेले की तैयारियों को अभी से शुरू करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी सरस मेले का भव्य समापन, महिला स्वयं सहायता समूहों की 4.93 करोड़ रुपये की बिक्री

अधिकारियों को दी कड़ी जिम्मेदारी
सीएम धामी ने आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यों की निगरानी करें और जनता की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों से सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों का निरीक्षण करने और रात में वहीं रुकने की अपील भी की।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दर्जाधारी मंत्री विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, विभिन्न विभागों के सचिव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। चारधाम यात्रा से जुड़े जिलाधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440