चाक चौबंद व्यवस्था के लिए सीएम धामी खुद कर रहे है मॉनिटरिंग

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। भाजपा ने कहा कि चार धाम आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा इंतजाम को लेकर सरकार गंभीर है और बेहतर इंतजाम किये गए है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगाए गए आरोप पुरी तरह से निराधार है।

Ad Ad

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की पूरी व्यवस्था है। राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा मार्गों पर 6 दर्जन आपातकालीन सेवा 108 सहित कुल 200 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आवश्यक जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध है। यात्रा मार्गों पर तैनात आपातकालीन सेवा 108 के रिस्पांस टाइम को घटाकर 15 मिनट कर दिया गया है। इससे यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

केदारनाथ व हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये बनाये गये एमआरपी (मेडिकल रिस्पांस प्वाइंट) पर तैनात मेडिकल स्टॉफ को आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराये गए हैं। इसके साथ उन्होंने गंगोत्री, यमुनोत्री केदारनाथ व बदरीनाथ यात्रा मार्गों पर स्थित स्थाई एवं अस्थाई चिकित्सा इकाईयों में पर्याप्त दवाईयों के साथ ही चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है।

यह भी पढ़ें -   दिल की बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग मरीजों के लिए राहत की खबर: अब बिना ओपन हार्ट सर्जरी बदलेगा हृदय का खराब वाल्व!

उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को बदरीकेदार एवं हेमकुंड साहिब यात्रा के लिये बेस कैम्प बनाया गया है जहां पर कार्डिक यूनिट सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहेंगे। इसी प्रकार गंगोत्री, यमुनोत्री आने वाले यात्रियों के लिये एम्स ऋषिकेश को बेस कैम्प बनाया गया है ताकि आपातकाल स्थिति में किसी भी यात्री को निश्चित समय के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। चारधाम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए पूरा तंत्र अलर्ट मोड़ में है जिसकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   नवीन वर्मा से मिले व्यापारी, नगर निगम टैक्स को 2028 तक स्थगित करने की मांग

चौहान ने कहा कि भाजपा चाहे लैंड जिहाद हो या सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर माफियाओं के द्वारा किये जा रहे कब्जे हो उन्हे हर हाल मे छुड़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सालों से मंदिर समिति कि प्रोपर्टी पर बतौर किरायेदार या अन्य तरह से कब्जे के मामलों की समिति जाँच करा रही है। समिति एक साल के अंतराल मे 22 लाख रुपये वसूल चुकी है और 180 लोगों को नोटिस जारी किये गए है।

उन्होंने कहा कि सालों से इस तरह की प्रॉपर्टी जिसमे कब्जे की संभावना हो या जो लोग किराया अदा नही कर रहे हँ उनका चिन्हीकरण किया जा रहा है और विधिक कार्यवाही भी अमल मे लाई जायेगी।

CM Dhami himself is monitoring for chalk arrangement

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440