किसान दिवस पर सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान, राज्य में बनेंगे 50 हजार पॉली हाउस

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ के अवसर पर सचिवालय में आयोजित सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रदेश में सेब और कीवी के उत्पादन को मिशन मोड में लिया जाए। इन फलों के उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने के साथ ही ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

Ad Ad

सीएम धामी ने कहा, कि राज्य में मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देकर अपने इन स्थानीय उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन दिए जाने की जरुरत है। सीएम धामी ने कहा, कि सहकारिता से जुड़े लोगों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं संगोष्ठियों का आयोजन किया जाए।

यह भी पढ़ें -   डांस फीवर 2025ः हल्द्वानी ऑडिशन में 145 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, 60 पहुंचे सेमीफाइनल में

उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने से महिला सशक्तीकरण एवं किसानों की आय बढ़ाने में यह योजना बेहद फायदेमंद साबित होगी। मुख्यमंत्री धामी ने बताया, कि इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रूपये तक ब्याज रहित ऋण दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर राज्य में 50 हजार पॉली हाउस बनाये जाने की घोषणा की है। ये सभी पॉली हाउस अगले 2 वर्षों में नाबार्ड के सहयोग से बनाये जायेंगे। सीएम धामी ने कहा, कि राज्य में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य के चार मैदानी जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर एवं नैनीताल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को मंडुआ दिया जाएगा, जिसके लिए 10 हजार मीट्रिक टन मंडुआ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़ के तीजम में बरसी आसमानी आफत, पुल बहा, संपर्क टूटा- ग्रामीणों ने जताई बादल फटने की आशंका

सीएम धामी ने कहा, कि इन प्रयासों से जहाँ एक तरफ किसानों की आय में वृद्धि होगी, वहीं दूसरी तरफ मोटे अनाजों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, कि राज्य में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440