कांग्रेस पर सीएम धामी का प्रहार—लैंड जिहाद व यूसीसी को लेकर विपक्ष की मंशा पर उठाए सवाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नैनीताल दौरे के दौरान कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक राजनीति ने उसके नेतृत्व की सोच को इतना प्रभावित कर दिया है कि प्रदेश में लैंड जिहाद जैसी गतिविधियाँ दिखाई ही नहीं देतीं।

मुख्यमंत्री धामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लैंड जिहाद पर चल रही कार्रवाई से असहज है और ऐसे तत्वों का नैतिक समर्थन कर रही है, जिन्होंने वर्षों से धार्मिक आवरण में प्रदेश की जनसांख्यिकीय संरचना को प्रभावित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय विशेष समुदाय के लोगों को ऐसे क्षेत्रों में बसाया गया, जहाँ वे पहले कभी नहीं थे। वर्तमान सरकार ने अवैध कब्जों और लैंड जिहाद के विरुद्ध शुरू की गई कार्रवाई को आगे भी जारी रखने का संकल्प दोहराया।

यह भी पढ़ें -   खरमास 2025: क्यों रुक जाते हैं सभी मांगलिक कार्य? जानें इस समय क्या करना होता है अशुभ

यूसीसी (समान नागरिक संहिता) पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इसके विरोध का कारण वास्तविकता से अधिक वोट बैंक की राजनीति को बना रही है। उन्होंने पूछा कि यदि किसी भी समुदाय के अधिकारों का हनन नहीं हो रहा, तो कांग्रेस को यूसीसी से परेशानी क्यों है? उनका कहना था कि सरकार द्वारा सनातन को बदनाम करने वाले तत्वों पर की गई कार्रवाई पर भी कांग्रेस बेवजह आपत्ति जताती है, जबकि कार्रवाई कानूनन आधार पर की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: भाजपा ने घोषित किए विभिन्न मोर्चों के जिलाध्यक्ष, संगठनात्मक ढांचे में आएगा सुधार

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि विपक्ष बाबरी मस्जिद जैसे मुद्दों पर तो मुखर रहता है, लेकिन कैंची धाम जैसे आध्यात्मिक स्थलों के विकास को लेकर असहजता दिखाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड देवभूमि है, और सरकार किसी भी उस मानसिकता को बढ़ावा नहीं देगी, जो प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को प्रभावित करती हो।

बनभूलपुरा दंगे का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कठोर कार्रवाई के बाद प्रदेश में अब कोई भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। उन्होंने दोहराया कि राज्य की सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक संतुलन की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440