सीएम धामी का सख्त फैसलाः वन्यजीव संघर्ष बढ़ने पर डीएफओ हटाए गए

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित वन विभाग की समीक्षा बैठक में मानव-वन्यजीव संघर्ष के बढ़ते मामलों पर कड़ा रुख अपनाया। पौड़ी जिले में लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने वहां तैनात डीएफओ को त्वरित प्रभाव से हटाने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिन इलाकों में जंगली जानवरों का खतरा ज्यादा है, वहां स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से एस्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि संघर्ष की घटनाओं में परिवार के मुखिया की मौत होने पर प्रभावित परिवार आर्थिक संकट में न फँसे, इसके लिए वन विभाग दो सप्ताह में आजीविका सहायता नीति तैयार कर प्रस्तुत करे।

यह भी पढ़ें -   ताड़पत्र तमिलनाडु और केरल के कुछ लोगों के पास पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित, जिससे जान सकते हैं अपना भूत और भविष्य

सीएम धामी ने संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक उपकरण जल्द उपलब्ध कराने, नई तकनीक का अधिकतम उपयोग करने और आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही रोकने हेतु प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी बढ़ाने और बस्तियों के आसपास की झाड़ियों को अभियान चलाकर साफ करवाने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें -   फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार का कहर- जनरेटर से टकराई कार, तीन की मौत-एक गंभीर

उन्होंने वन कर्मियों से ग्रामीणों के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने, महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने और किसी भी घटना की सूचना मिलते ही 30 मिनट के भीतर टीम को मौके पर पहुँचना सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440