चंपावतः मां पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ, सीएम धामी ने की वर्षभर संचालित करने की घोषणा

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर स्थित ठुलीगाड़ में पूजा-अर्चना कर और फीता काटकर मेले की शुरुआत की। उन्होंने इस मेले को लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बताया और इसे वर्षभर संचालित करने की दिशा में कार्य करने की बात कही।

Ad Ad

इस बार मां पूर्णागिरी मेला 15 मार्च से 15 जून तक यानी 90 दिनों तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसके साथ ही मां पूर्णागिरी धाम को धार्मिक सर्किट के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा की, जिससे गोलज्यू मंदिर, बाबा गोरखनाथ, मां बाराही, रणकोची माता, ब्यानधूरा बाबा, श्यामलाताल, रीठा साहिब और मायावती आश्रम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को जन्मे लोग होते हैं खास! जानिए इनके स्वभाव और जीवन से जुड़ी रोचक बातें

सीएम धामी ने कहा कि अब तक यह मेला तीन माह तक सरकारी अवधि में संचालित होता था, लेकिन राज्य सरकार इसे वर्षभर जारी रखने का प्रयास कर रही है, ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालु पूरे साल मां पूर्णागिरी के दर्शन कर सकें।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440