शरीर की ऊर्जा और फुर्ती को बढ़ाने में कॉफी काफी मददगार है क्योंकि कॉफी पीने के फायदे और नुकसान?

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। कॉफी एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसे पूरे विश्व में बहुत से लोग पीना पसंद करते हैं फिर चाहे कोल्ड कॉफी हो या गर्म कॉफी हो यह पीना बहुत से लोग पसंद करते हैं। कुछ लोग तो शौक सही कॉफी पीना पसंद करते हैं और कुछ लोग सुबह उठते ही कॉफी पीना बहुत पसंद करते हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि कॉफी पीने से शरीर में चुस्ती और फुर्ती आ जाती है। वैज्ञानिकों ने एक शोध में बताया है कि कॉफी पीने के फायदे और नुकसान दोनों ही हैं।

कॉपी क्या है
हमारी रोजमर्रा की चीजों में कॉफी को कॉफी या अरेबिका पेड़ के फल से प्राप्त किया जाता है। इसके पेड़ पर लगने वाले फलों (कॉफी बींस) को सूखने के बाद उसके फल को भूलकर कॉफी के बीच निकाले जाते हैं। इन निकले हुए कॉफी बींस को ही पीसकर कॉफी पाउडर तैयार किया जाता है। कॉफी बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय पेय पदार्थ है इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है।

कॉफी पीने के फायदे

चुस्ती और फुर्ती बढ़ाने में
शरीर की ऊर्जा और फुर्ती को बढ़ाने में कॉफी काफी मददगार है क्योंकि कॉपी में कैफिन नाम का पदार्थ पाया जाता है जो दिमाग और हमारे शरीर की एक्टिविटी बढ़ाने में मदद करता है। नेशनल सेंटर ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन ने अपने शोध में बताया है कि कॉफी हमारे शरीर की ऊर्जा को संतुलित करने मैं सहायक हो सकते हैं। यह सभी चीज हमारे शरीर की ऊर्जा और फुर्ती को बढ़ाने में सहायक होते हैं।

यह भी पढ़ें -   जानिए उत्तराखण्ड की पांचों सीट पर सुबह 9 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत हाल…

वजन घटाने में कॉफी के फायदे
एक अध्ययन में यह बताया गया है कि कॉफी में उपस्थित कैफीन हमारे शरीर में मेटाबॉलिज्म मैं से ऊर्जा को बनाने की प्रक्रिया को बढ़ा देता है और इस निकलने वाली ऊर्जा से हमारे शरीर के मोटापे को नियंत्रित किया जा सकता है।

टाइप टू डायबिटीज में लाभ
यदि आप कॉफी का सेवन करते हैं तो आपको टाइप टू डायबिटीज के होने की संभावना है कम हो जाती है। वैज्ञानिकों ने एक शोध में बताया है कि यदि आप रोज चार कप कॉफी पीते हैं तो आपको 30ः तक टाइप टू डायबिटीज का जोखिम कम हो जाता है। वैज्ञानिकों ने चूहे पर किए गए एक शोध में यह पाया कि कॉपी में उपस्थित क्लोरोजेनिक एसिड, क्विनिक एसिड, ट्राइगोनलाइन और लिग्नन सेकियोसोलेराइकिनसोल तत्व ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म काफी हद तक सुधार करते हैं और ब्लड शुगर के लेवल को भी कम करने में सहायक है।

लीवर की छाती से सुरक्षा
यदि आप कॉफी का सेवन करते हैं तो कॉफी में मौजूद पदार्थ आपके लीवर की छती को बचाया जा सकता है वैज्ञानिकों के एक शोध में बताया गया है कि यदि आप रोज 4 कप कॉफी पीते हैं तो कॉफी में उपस्थित पदार्थ एस्पारटेट एमिनोट्रांस्फरेज और एलेनिन एमिनोट्रांस्फरेज नामक एंजाइम के स्तर को कम करता है। इससे हमारे लीवर को होने वाली क्षति से बचाव होता है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की 6 विस में 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान, लालकुआं विस क्षेत्र में दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल

तनाव को कम करने में फायदेमंद
विशेषज्ञों का मानना है कि कॉफी में पाए जाने वाले तत्व अल्फा-एमिलेज (े।।) हमारे शरीर में अल्फा एमीलेस को बढ़ा देते हैं इसके बढ़ने से ह इसलिए जो लोग कॉफी का सेवन करते हैं उनको तनाव की समस्या होने का जोखिम कम होता हैमारे शरीर में हो रहे तनाव और चिंता को कम करने में सहायक होता है।

त्वचा के लिए लाभकारी
कॉफी में पाए जाने वाला तत्व कैफीन हमारी त्वचा के लिए काफी लाभकारी हो सकता है यही कारण है कि काफी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मैं इसका प्रयोग किया जाता है। कॉफी में मौजूद कैफीन तत्व हमारी त्वचा को अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन से बचाता है और यह हमारी कोशिकाओं में फैट को जमने से भी रोकता है।

बालों के लिए लाभदायक
हमारे बालों के लिए कॉफी बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इसमें पाए जाने वाला कैफीन हमारे बालों को मजबूती प्रदान करता है और हमारे सिर में रक्त के स्त्राव को बढ़ाता है जो हमारे बालों के विकास के लिए अच्छा होता है।

कॉफी के नुकसान
हमारे शरीर पर कॉफी कुछ हानिकारक प्रभाव भी डालती है यदि आप कॉफी का ज्यादा सेवन करते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। अनिद्रा की समस्या का होना, घबराहट होना, धड़कन का बढ़ जाना, पेट खराब होना, सिर में दर्द, जी मिचलाना।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440