ट्रक, कार और बाइक की भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, उधमसिंह नगर। ऊधमसिंहनगर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रॉला, कार और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गदरपुर थाना क्षेत्र के एनएच 74 की है। सूचना के बाद पुलिस ने ट्रॉले को कब्जे में ले लिया और शवों का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जा रहा है कि एनएच 74 में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसलिए रोड को वनवे किया गया था।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

इस दौरान ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त कार में तीन युवक बैठे थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। ट्रॉले और कार की भिड़ंत के दौरान ही पीछे से आ रही एक बाइक बेकाबू होकर कार से भिड़ गई। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। इस घटना में पीछे बैठा युवक घायल हो गया। बाइक पर सवार दोनों युवक सगे भाई हैं। दोनों ही हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते थे। शनिवार को वो त्योहार मनाने के लिए हरिद्वार से अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे। हादसे में बाइक सवार युवक शिव कुमार निवासी पीलीभीत, कार सवार शिवम निवासी बरेली और कार चालक की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440