समाचार सच, पौड़ी। जिला पंचायत पौड़ी के निलंबित तदर्थ कनिष्ठ अभियंता सुदर्शन रावत के कार्यालय से कंप्यूटर सिस्टम गायब होने का मामला सामने आया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने इस घटना की शिकायत पुलिस को सौंपकर जांच की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच एसआई प्रवीण रावत को सौंप दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निलंबन
कनिष्ठ अभियंता सुदर्शन रावत को विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के चलते 21 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया था और उन्हें निदेशालय में संबद्ध किया गया। इसके बाद जब जिला पंचायत पौड़ी प्रशासन ने उनके कार्यालय को खोला, तो पाया कि कंप्यूटर सिस्टम गायब है। कार्यालय समेत अन्य संभावित स्थानों पर कंप्यूटर को खोजने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
कंप्यूटर में हो सकते थे कई राज
अपर मुख्य अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि निलंबन के कुछ दिन बाद कार्यालय खोलने पर कंप्यूटर गायब मिला। गायब हुए कंप्यूटर में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हो सकती थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच भी की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440