कांग्रेस कमेटी ने किया निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के एक वर्ष के सफलतम कार्यकाल के उपलक्ष में प्रदेश महामंत्री श्रीमती गोदावरी थापली एवं पिया थापा के सहयोग से प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में कांग्रेसजनों द्वारा भारतीय रेड क्रास सोसाइटी एवं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल के चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक, पूर्व सांसद पीएल. पूनिया, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक, पूर्व सांसद पीएल पूनिया, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को बधाई देते हुए कहा कि करन माहरा ने अपने एक वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ ही पार्टी की रीति-नीतियों को जमीनी स्तर के कार्यकर्ता तक पहुंचाने का काम किया है उनके कुशल नेतृत्व में पार्टी ने भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते हुए सरकार को कई जन विरोधी फैसले पलटने पर मजबूर किया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

करन माहरा ने जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करते हुए जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का हर प्रकार कार्य किया जिसमें धरना-प्रदर्शन, विधानसभा कूच, मुख्यमंत्री आवास घेराव, राज भवन घेराव, सचिवालय कूच जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया जिसके चलते राज्य की धामी सरकार को कई जन विरोधी फैसलों पर पुर्नविचार करना पड़ा. करन माहरा के आह्रवान पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्या कुमारी से कश्मीर तक की गई भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में प्रदेशभर में भारत जोड़ो यात्राओं का आयोजन किया गया तथा सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का सफल आयोजन करने के साथ ही प्रदेशभर में जय भारत सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेष की भावना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी को केन्द्रीय ऐजेंसियों का दुरूपयोग कर डाराने का प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा करन माहरा के नेतृत्व में पूरी ताकत से ईडी एवं सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में आवाज बुलंद की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रक्तदान जीवन दान के समान है आज की परिस्थितियों में प्रत्येक कार्यकर्ता को रक्तदान के प्रति जागरूक होकर जन सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना है।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारियों, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के चिकित्सकों तथा चिकित्सा कर्मियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।

रक्तदान करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविंदर सिंह गोगी, पिया थापा, मानवेन्द्र सिंह, रितेश जोशी, दीप बोहरा, मनोहर भट्ट, नरेन्द्र लक्की, धीरज थापा, सिद्वार्थ बुराथाकी, विशाल खत्री, फहीम खान सहित लगभग 100 लोंगों ने रक्तदान किया।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, पी.के. अग्रवाल, पूरन सिंह रावत, उपेन्द्र थापली, सुरेन्द्र रावत, लालचन्द शर्मा, मनीष नागपाल, अनिल बसनेत, मलिका खत्री, राधा देवी, किरन राणा, सोनम, रेणु पंवार, नीता देवी, अमित अरोड़ा, अनिल नेगी, महेन्द्र नेगी, रेडक्रास सोसाइटी देहरादून के मोहन सिंह खत्री, विशाल मौर्य, पुष्कर नन्दन सारस्वत आदि उपस्थित थे।

Congress committee organized free blood donation camp

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440