कांग्रेस ने भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन को सौंपी विधानसभा संयोजक की जिम्मेदारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देशभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 9 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त 2022 तक होने वाली ‘‘भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’’ के सफल आयोजन हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के यात्रा प्रभारी पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के सुझाव पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों को विधानसभा संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा जनपद उधमसिंहनगर में ‘‘भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’’ के सफल आयोजन/संचालन हेतु जिला यात्रा प्रभारी रणजीत सिंह रावत के सुझाव पर पार्टी के जिन वरिष्ठ नेतागणों को विधानसभा संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है उसमें विधानसभा क्षेत्र खटीमा में रवीश भटनागर, नानकमत्ता में दीपक सिंह राणा, सितारगंज में सुरेन्द्र सिंह, रूद्रपुर में संदीप चीमा, गदरपुर में वरूण कुमार, बाजपुर में मुक्तेश्वर सैनी, किच्छा मे हरीश पनेरू, काशीपुर में संदीप सहगल एवं जसपुर में गजेन्द्र चौहान को विधानसभा संयोजक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -   निजी बोरिंग पर ग्रामीणों को भी देना होगा नल से जल, कुमांऊ आयुक्त ने कहा-ग्रामवासियों को पेयजल के लिए दी जाए प्राथमिकता

विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी विधानसभा संयोजकगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में ‘‘भारत जोडों तिरंगा यात्रा’’ के सफल आयोजन/संचालन हेतु सम्बन्धित जनपद के यात्रा प्रभारियों, पर्यवेक्षकों, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी 2019, विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों, 2022 के प्रत्याशीगणों, जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों, अनुषांगिक संगठनो, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर यात्रा का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440