समाचार सच, देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस की श्रीनगर में हुई जनाक्रोश रैली पर पलटवार किया है। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि यह रैली जनाधार खो चुकी कांग्रेस की जमीन तलाशने की कवायद भर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर कुछ भी बोलने से पहले अपने गिरेबां में झांकने की आवश्यकता है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन करना होगा कि वर्ष 2017 में वह क्यों 11 विधायकों तक सिमटकर रह गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था और तमाम तरह के स्टिंग कांग्रेस नेताओं व इनके शागिर्दों के हुए। कौशिक ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले जो वायदे किए थे, उन पर वह खरा उतरी है। विकास की बात करने वाली कांग्रेस पूरे पांच साल सत्ता संघर्ष में उलझी रही और अब विकास को लेकर प्रलाप कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करने में भी पूरी तरह विफल रही। कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई में चार साल व्यतीत कर दिए। जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी देश की अर्थव्यवस्था बेहतर रही। कांग्रेस महंगाई को लेकर प्रलाप कर रही है, लेकिन यह भी सर्वविदित है कि पिछले 25 सालों में महंगाई की दर सबसे कम है। वर्ष 2014 तक के आंकड़ों से इसकी तुलना की जा सकती है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440