रामनगर में ‘कांग्रेस दंगल’! ऑफिस पर ताले की जंग, व्यापारियों से भिड़े कांग्रेसी-पुलिस पर पक्षपात के आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (उत्तराखंड)। कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे को लेकर सोमवार को रामनगर में जबरदस्त हंगामा और टकराव देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय व्यापारी नेता नीरज तेली के समर्थकों के बीच विवाद उस वक्त उग्र हो गया जब व्यापारियों ने कांग्रेस कार्यालय का ताला तोड़कर वहां अपना ताला जड़ दिया।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार, रानीखेत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहले से ही कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन सोमवार को हालात उस समय बिगड़ गए जब व्यापारी पक्ष ने बलपूर्वक कार्यालय पर कब्जा करने की कोशिश की। जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बाहर से फिर से ताला लगाकर जवाबी कब्जा कर लिया।

यह भी पढ़ें -   सेवालय: एक दीपक जो जल उठा उन बच्चों के लिए, जिनके जीवन में अब तक सिर्फ अंधेरा था

स्थिति बिगड़ते ही पुलिस और सुरक्षा बलों को मौके पर बुलाना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

घटना की भनक लगते ही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और जसपुर विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खड़े दिखे। दोनों नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर खुलकर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

पूर्व विधायक रावत ने व्यापारी नेता नीरज तेली पर समझौता तोड़ने और दबाव बनाकर कब्जा करने का आरोप लगाया, साथ ही पुलिस पर भी व्यापारी पक्ष को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौके पर डटी हुई थी, जबकि पुलिस ने कार्यालय परिसर को चारों ओर से घेर लिया है, ताकि टकराव को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440